Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 218 हुई

बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 218 हुई

पटना 07 मई। बिहार में कोविड 19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 218 हो गई है।कुल 324 मरीजों का विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की दर बढकर 40 प्रतिशत हो गई है। राज्‍य में अब तक कुल 547 मामले सामने आए हैं।

उन्होने बताया कि राज्‍य भर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है।अब तक करीब11 करोड लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।सर्वेक्षण के दौरान करीब चार हजार संदिग्‍ध मामलों का पता चला है।