Wednesday , September 17 2025

मोदी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार कल शाम

नई दिल्ली 06 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में कल पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।इस विस्तार में अन्य लोगो के अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे,मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्री बनना लगभग तय है।

इसके अलावा चुनावी राज्यों उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड से भी कई चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।इस विस्तार में राजग के सहयोगी दलों को भी मौका मिलने के पूरे आसार है।इस समय सहयोगी दलों के एक मात्र मंत्री रामदास आठवले ही है।कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी किए जाने और उन्हे पार्टी संगठन में दायित्व सौंपे जाने की भी चर्चा है।