नई दिल्ली 14 मई।मोदी सरकार में काफी प्रभावशाली माने जाने वाली स्मृति ईरानी के कद को एक बार फिर उन्हे सूचना प्रसारण मंत्री के दायित्व से मुक्त कर छोटा कर दिया गया है।
मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रियों के दायित्वों में आज किए फेरबदल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त भार संभाल रही स्मृति ईरानी अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी।उनके स्थान पर एक बार फिर सूचना एवं प्रसारण के राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को स्वतंत्र प्रभार दे कर उन्हें इस मंत्रालय की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ्य होने तक गोयल वित्त मंत्री रहेंगे।श्री जेटली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया है। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगेगा।
श्रीमती ईरानी को मानव संसाधन मंत्री के दायित्व से जब हटाकर कपड़ा मंत्रालय दिया गया था उस समय उनके कद को छोटा करना माना गया था लेकिन सूचना प्रसारण मंत्री का बाद में जब उन्हे अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया तो माना गया कि उन्हे फिर अहमियत मिल गई है।वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खिलाफ अमेठी में काफी सक्रिय है,इससे उनके बारे में वहां भी गलत संदेश जाना तय है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India