नई दिल्ली 28 जुलाई।संसद में आज पेगासस जासूसी और अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोरगुल के कारण दोनों सदनों में बार-बार स्थगन के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में कार्यवाही पांच बार स्थगित किए जाने के बाद जब शाम चार बजे फिर शुरू हुई तो कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए। इस कारण कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले, 2021-22 के लिए पूरक अनुदान मांगों का पहला बैच और 2017-18 के लिए अतिरिक्त अनुदान मांगें और विनियोग विधेयक, 2021 पारित कर दिए गए।
राज्यसभा में भी लगभग ऐसी ही स्थिति रही। तीसरे स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो कांग्रस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी दलों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। विपक्ष के हंगामें के बीच किशोर न्याय – बाल देखभाल और संरक्षण संशोधन विधेयक, 2021 को बिना चर्चा कराए पारित कर दिया गया। सदन में शोरगुल जारी रहने के कारण पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।