Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / समर्थन मूल्य अब तक 13.68 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

समर्थन मूल्य अब तक 13.68 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

रायपुर 09 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर 13 लाख 67 हजार 694 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

राज्य मे गत एक दिसम्बर से धान खऱीद शुरू हुई हैं।किसानों से 2477 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीद की जा रही है। खरीदी के बाद बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत इन किसानों को 2263 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि मार्कफेड द्वारा अपैक्स बैंक को भुगतान के लिए जारी किया गया है।धान खरीद के 9वें दिन भी राजनांदगांव जिला प्रदेश में पहले पायदान पर है।राजनांदगांव जिले में 1,42,709 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।

बेमेतरा जिला धान खरीद के मामले में आज राज्य में दूसरे क्रम पर है। इस जिले में 1,06,396 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।धान खरीदी में बलौदाबाजार जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है।धान खरीद के साथ-साथ धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग का कार्य भी निरंतर हो रहा है। पंजीकृत 1973 मिलों के द्वारा धान उर्पाजन केन्द्रों से एक लाख 20 हजार 962 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।