Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / खेल अकादमियों में चयन हेतु परीक्षण ट्रायल 24 और 25 अगस्त को

खेल अकादमियों में चयन हेतु परीक्षण ट्रायल 24 और 25 अगस्त को

रायपुर, 21 अगस्त।छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा गैर आवासीय हॉकी अकादमी (नवीनीकरण) बालक-बालिका, गैर आवासीय तीरंदाजी अकादमी (नवीनीकरण) बालक-बालिका, गैर आवासीय एथलेटिक्स अकादमी बालक-बालिका और गैर आवासीय फुटबॉल अकादमी बालिका में खिलाड़ियों का चयन हेतु 24 और 25 अगस्त को चयन परीक्षण आयोजित किया जा रहा है।

इस चयन परीक्षण में रायपुर शहर में रहने वाले ऐसे बालक और बालिका जिनकी उम्र 01 अप्रैल 21 को 13 से 17 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, वे इस चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

इस चयन परीक्षण में खिलाड़ियों की खेल के प्रति रूचि, अनुशासन, समयबद्धता, खेल कौशल, उनकी शारीरिक दक्ष्ता आदि के संबंध में विभाग के एनआईएस प्रशिक्षकों द्वारा आंकलन किया जाएगा तथा उम्दा प्रदर्शन करे वाले खिलाड़ियों को चिन्हित कर चयनित किया जाएगा। ऐसे खिलाड़ी जो गैर छात्रावासी खेल अकादमी में प्रवेश हेतु अंतिम रूप से चुन लिए जाएंगे उन्हें अकादमी में प्रवेश के पश्चात बीमा, चिकित्सा व्यय, खेल सामग्री एवं उपकरणों का प्रदाय, प्रतियोगिता के दौरान यात्रा व्यय, स्वल्पाहार भत्ता, एक रूप परिधान, विशिष्ठ प्रशिक्षण, एडवांश कोचिंग, खेल वृत्ति की सुविधाएं दी जाएगी गैर छात्रावासी खेल अकादमी में खेल के अनुसार संख्या निर्धारित की गई है। इसमें हॉकी-35 बालक/बालिका, तीरंदाजी-15 बालक/बालिका, एथलेटिक्स-50 बालक/बालिका, फुटबॉल-50 बालिका का चयन किया जाएगा।

गैर छात्रावासी खेल अकादमी हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स का चयन परीक्षण 24 से 25 अगस्त  तक दो दिवसीय चयन परीक्षण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में हॉकी एवं तीरंदाजी तथा स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम रायपुर में फुटबाल एवं एथलेटिक्स खेल में चयन हेतु परीक्षण किया जाएगा।