Thursday , March 27 2025
Home / MainSlide / अठावले ने राहुल को दलित लड़की से शादी करने का दिया सुझाव

अठावले ने राहुल को दलित लड़की से शादी करने का दिया सुझाव

अकोला(महाराष्ट्र) 30 अक्टूबर।केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दलित लड़की से शादी करने का सुझाव दिया है।

श्री अठावले ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर श्री गांधी कहेंगे तो वह उनके लिए लड़की खोजने में भी मदद करेंगे।उन्होने कहा कि दलित समुदाय के साथ बस खाना खा लेने भर से जातिवाद नहीं हटाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस सुझाव का आशय उनका अपमान करना कतई नही है, लेकिन मैं देश के सामने एक आदर्श पेश करने के लिए अंतरजातीय विवाह का प्रस्ताव रख रहा हूं।श्री अठावले ने आगे कहा कि..मैंने एक ब्राह्मण लड़की से शादी की है..।