Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने भारतरत्न मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें किया नमन

भूपेश ने भारतरत्न मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें किया नमन

रायपुर, 25 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतरत्न मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने जयंती की पूर्व संध्या पर मदर टेरेसा के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि उऩ्होने आजीवन दीन-दुखियों की अथक सेवा की। वह अनाथ और असहाय लोगों का सहारा बनीं और पूरी दुनिया को मानवता और शांति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मानवता की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके स्नेह और समर्पण के कारण लोगों ने उन्हें मदर का दर्जा दिया।

श्री बघेल ने कहा कि मदर टेरेसा के जीवन मूल्य हमेशा लोगों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।