Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरूदास कामत का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरूदास कामत का निधन

नई दिल्ली 22 अगस्त।कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री गुरूदास कामत का आज  यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वह  63 वर्ष के थे।

श्री कामत को दिल का दौरा पड़ने पर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां  आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी अस्‍पताल गईं और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि श्री कामत के निधन से कांग्रेस को भारी क्षति पहुंची है।

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्री कामत के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्री कामत को अनुभवी नेता बताते हुए शोक व्‍यक्‍त किया।श्री कामत गृहमंत्री भी रहे।