नई दिल्ली 02 सितम्बर।सिक्किम, दादरा और नागर हवेली तथा हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोगों को कोविड के टीके की पहली डोज लग चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि देश में 16 प्रतिशत वयस्कों को टीके की दोनों डोज,जबकि 54 प्रतिशत वयस्कों को कम से कम एक डोज लग चुकी है।उन्होने कहा कि पिछले महीने 18 करोड 38 लाख लोगों को कोविड के टीके लगाए गए।
उन्होने कहा कि अगस्त में प्रतिदिन 59 लाख 29 हजार के औसत से टीकाकरण किया गया, जबकि महीने के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन 80 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून में 279 जिलों में प्रतिदिन कोविड के सौ मामले दर्ज किए गए थे।श्री भूषण ने कहा कि केरल ऐसा राज्य है जहां एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टरवी.के.पॉल ने लोगों से टीके लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों में रहकर ही त्यौहार मनाना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India