Thursday , April 18 2024
Home / देश-विदेश / बिहार के अधिकांश शहरों ने प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी छोड़ा पीछे, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI 

बिहार के अधिकांश शहरों ने प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी छोड़ा पीछे, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI 

बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति भयावह हो गयी है। एक भी शहर ऐसा नहीं है जहां सांस लेना सुरक्षित है। राज्य के अधिकांश शहरों ने प्रदूषण के मामले में राजधानी दिल्ली को काफी पीछे छोड़ दिया है।  मंगलवार को राजधानी पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, कटिहार, पूर्वी चंपारण, छपरा,समस्तीपुर, पूर्णिया और  दरभंगा में वायु गुणवत्ता यानि AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा प्रदुषण दरभंगा में देखा गया है जहां मंगलवार को एक्यूआई 476 पाया गया।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सुबह 6 बजे दरभंगा  में AQI सबसे ज्यादा 476 दर्ज किया गया। जो कि खतरनाक श्रेणी में है। । देश की राजधानी दिल्ली में भी एक्यूआई अधिकतम 300 है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को 440 एक्यूआई दर्ज किया गया।  राजधानी पटना के सभी इलाकों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। 

बिहार के सभी शहरों में 13 दिसंबर 2022 को सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) यहां देखें-

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
अररियाखरहिया बस्ती322खराब है
आराडीएम ऑफिस333बहुत खराब है
औरंगाबादगुरुदेव नगर250बहुत खराब है
बेगूसरायआनंदपुर449खतरनाक है
बेतियाकमलनाथ नगर443बहुत खराब है
भागलपुरकचहरी चौक383बहुत खराब है
 मायागंज399बहुत खराब है
बिहारशरीफडीएम कॉलोनी350बहुत खराब है
बक्सरसेंट्रल जेलडाटा नहीं है 
छपरादर्शन नगर424बहुत खराब है
दरभंगाटाउन हॉल476खतरनाक है
गयाकलेक्टर ऑफिस304बहुत खराब है
 करीमगंज335खतरनाक है
 राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान142अच्छी नहीं है
हाजीपुरओद्योगिक क्षेत्र335 खराब है
कटिहारमिर्चाईबाड़ी420बहुत खराब है
किशनगंजएसडीओ ऑफिस325खराब है
मंगुराहावन विभाग गेस्ट हाउस167ठीक है
मोतिहारीगंडक कॉलोनी402बहुत खराब है
मुंगेरटाउन हॉल346बहुत खराब है
मुजफ्फरपुरबुद्दा कॉलोनी427बहुत खराब है
 दाउदपुर कोठी413बहुत खराब है
 डीएम ऑफिस387खराब है
पटनादानापुर डीआरएम ऑफिस377बहुत खराब है
 शिकारपुर हाई स्कूल382बहुत खराब है
 तारामंडल
 मुरादपुर399बहुत है
 राजबंशी नगर371बहुत खराब है
 समनपुरा440खतरनाक है
पूर्णियामरियम नगर426बहुत खराब है
राजगीरडांगी टोला330बहुत खराब है
सहरसापुलिस लाइन——–
समस्तीपुरडीएम ऑफिस432बहुत खराब है
सासारामदादा पीर190ठीक नहीं है
सीवानचित्रगुप्त नगर457बहुत खराब है

वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-

AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा