रायपुर 8 सितम्बर।छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ तीन खिलाडियों को खेल के आधार पर क्रम से पूर्व पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में आज यहां पुलिस मुख्यालय में खेल के आधार पर क्रम से पूर्व पदोन्नति समिति की बैठक में तीन खिलाड़ियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तीसरी वाहिनी में पदस्थ कंपनी कमांडर रुस्तम सारंग ( वेटलिफ्टिंग) को राजपत्रित अधिकारी के पद पर पदोन्नत किये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक मनोज ठाकुर( वूशु) और रायपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार सिन्हा (वालीबॉल) को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एसटीएफ बघेरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्रीनिवास लू ( कराटे, वूशु ), महासमुंद में पदस्थ प्रधान आरक्षक साईमा अंजुम ( हैंडबॉल) एवं प्रथम वाहिनी छसबल में पदस्थ प्रधान आरक्षक हितेश कुमार साहू (बॉक्सिंग) को 50 हजार रूपये की नगद राशि का पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India