नई दिल्ली 30 अक्टूबर।श्री योगेश चंदर मोदी ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया।
श्री मोदी 2002 के गुजरात दंगे मामलों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा बनाए गए दल का हिस्सा थे। 1984 बैच के असम मेघालय काडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री मोदी अपनी सेवा निवृत्ति की तिथि 31 मई 21तक इस पद पर रहेंगे।
श्री मोदी ने ऐसे समय में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का कार्यभार संभाला है, जब ये पाकिस्तान स्थित आतंकी गुटों द्वारा जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों को धन मुहैया कराने और पथराव की घटनाओं की जांच कर रहा है।