Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / कपड़ा क्षेत्र को पांच वर्षो में 10 हजार 683 करोड रुपये कराए जाएंगे उपलब्ध- गोयल

कपड़ा क्षेत्र को पांच वर्षो में 10 हजार 683 करोड रुपये कराए जाएंगे उपलब्ध- गोयल

नई दिल्ली 08 सितम्बर।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपडा क्षेत्र के लिए उत्‍पादन से जुडी प्रोत्‍साहन योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पांच वर्षो में 10 हजार 683 करोड रुपये उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

वस्‍त्र मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां बताया कि इस फैसले से गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिसा लाभान्वित होंगे। श्री गोयल ने कहा कि इससे क्षेत्र में साढे सात लाख से ज्‍यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

उत्‍पादन से जुडी प्रोत्‍साहन योजना से हस्‍त निर्मित अधिक मूल्‍य वाले कपडों और तैयार वस्‍त्रों के उत्‍पादन को काफी बढावा मिलेगा। प्रोत्‍साहन संबंधी व्‍यवस्‍था इस तरह तैयार की गई है जिससे उद्योग इस तरह के कपडों के उत्‍पादन के लिए निवेश आकर्षित कर सकेंगे। ऐसे में तेजी से उभरते, अधिक मूल्य वाले हस्‍त निर्मित कपडों की उत्‍पादन गतिविधियां तेज होगी।