Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अमृतसर में ट्रेन से कुचलकर 50 से अधिक लोगो की मौत

अमृतसर में ट्रेन से कुचलकर 50 से अधिक लोगो की मौत

अमृतसर 19 अक्टूबर।पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देखने रेलवे लाईन पर खड़े लोगो के ट्रेन की चपेट में आ जाने से लगभग 50 लोगो की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन हो रहा था।ऊंचाई पर रेलवे ट्रैक होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए खड़े थे।इसी दौरान अप लाईन पर ट्रेन आने के कारण लोग डाउन ट्रैक पर चले गए।इसी दौरान डाउन ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई और ट्रेक पर खड़े लोग उसके नीचे कुचल गए।

माना जा रहा है कि रेल ट्रैक पर वहां कर्व होने तथा पास में रावण दहन के समय हो रही आतिशबाजी की वजह से लोग ट्रेन की आवाज नही सुन सके,और हादसा हो गया।

ट्रेन गुजरने के बाद वहां मौके पर लोगो के शरीर के क्षतविक्षत अंग छिटके पड़े थे। मौके पर बहुत ही दर्दनाक मंजर था।घायल लोग करार रहे थे तो चारो तरह खून एवं लोगो के अंग एवं मृत शरीर पड़ा था।पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जीवित बचे लोगो को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई।

आधिकारिक रूप से भी तक मृतकों की संख्या नही बताई गई है लेकिन शुरूआती खबरों के अनुसार मृतकों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है।