Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिकता से होंगे विकास कार्य – भूपेश

आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिकता से होंगे विकास कार्य – भूपेश

रायपुर 29 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से लोगो को आश्वस्त किया हैं कि आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में प्राथमिकता से विकास कार्य होंगे।

श्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कांकेर जिले के पखांजूर, अंतागढ़ कोयलीबेड़ा क्षेत्र से आए नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए पखांजूर, अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इन क्षेत्रों में प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जाएंगे।उन्होने कहा कि आदिवासी समुदाय को जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिलाने सरकार प्रतिबद्ध है। वनांचल क्षेत्रों में वन अधिकार पट्टे सहित उन्हें वनोपज संग्रहण और इनके प्रसंस्करण से रोजगार दिलाने की पहल की जा रही है।

उन्होने इस मौके पर पखांजूर, कोयलीबेडा, अंतागढ़ और आमाबेड़ा में सर्व आदिवासी समाज के भवन के लिए 20-20 लाख रूपए की घोषणा की। इसी प्रकार पखांजूर में बंगाली समाज के लिए सामाजिक भवन और पखांजूर-कोयलीबेड़ा क्षेत्र के गढ़प्रतापपुर में माझी समाज के भवन के लिए 20-20 लाख रूपए की स्वीकृति दी।