Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं भूपेश ने वृद्धजन दिवस पर दी हार्दिक बधाई

राज्यपाल एवं भूपेश ने वृद्धजन दिवस पर दी हार्दिक बधाई

(फाइल फोटो)

रायपुर 30 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समस्त वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

सुश्री उइके ने वृद्धजन दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि वृद्धजन हमारे समाज के धरोहर हैं। उनमें अनुभवों का भंडार होता है और वे समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। हमें सदैव उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए और उनका उचित सम्मान एवं आदर करना चाहिए।उऩ्होने इस अवसर पर सभी वृद्धजनों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की है।

श्री बघेल ने अलग जारी संदेश में कहा कि बुजुर्ग परिवार और समाज के अमूल्य धरोहर हैं। वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उनके पास अनुभव का खजाना होता है, जिससे वे सही राह दिखलाते हैं।बुजुर्गों की खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।