नई दिल्ली 17 मई।बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान ऑमपन तेज हो गया है। इसने गंभीर तूफान का रूप ले लिया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले बारह घंटे में इसके और गंभीर होने की आशंका है। कल सुबह तक यह बहुत प्रचण्ड रूप ले सकता है।इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में चेतावनी जारी की गई है।
मछुवारों को अगले तीन दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 12 घंटों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से सामान्य और कहीं कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है।