Friday , March 28 2025
Home / MainSlide / अगले वर्ष से हज यात्रा फिर होंगी शुरू – नकवी

अगले वर्ष से हज यात्रा फिर होंगी शुरू – नकवी

मुबंई 01 नवम्बर।केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि अगले वर्ष से हज यात्रा शुरू हो जाएगी। कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्ष से यह यात्रा बंद हैं।

श्री नकवी ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगले वर्ष हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 22 है। उन्‍होंने कहा कि हज़ यात्रा के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा हज़ मोबाइल ऐप पर भी किए जा सकते हैं।

उन्होने कहा कि केवल उन्‍हीं लोगों को हज़ यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी जिन्‍होंने कोविड के दोनों टीके लगवा लिए हैं। उन्‍होंने कहा कि इस बार भारतीय हज़ यात्री स्‍वदेश में बने उत्‍पादों को लेकर जाएंगे और वॉकल फोर लॉकल को बढ़ावा देंगे।