Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस की भूपेश के जरिए हो रही नौटंकी का पर्दा दूसरे दिन ही गिरा – भाजपा

कांग्रेस की भूपेश के जरिए हो रही नौटंकी का पर्दा दूसरे दिन ही गिरा – भाजपा

रायपुर 26 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की जमानत कराने के कांग्रेसी फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश-पुनिया की नौटंकी पर दो रोज में ही परदा गिर गया।

श्री श्रीवास्तव ने यहां जारी बयान में भेश को जमानत करवाने की आलाकमान की कथित सलाह की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश-पुनिया की नौटंकी पर दो रोज में ही परदा गिर गया। अश्लील सीडी जैसे निम्न हथकंडे अपनाने पर सीबीआई जांच में आरोपी पाये गये कांग्रेस अध्यक्ष तथाकथित सत्याग्रह करने जेल गए थे।अब यह स्पष्ट हो गया कि वे सत्ताग्रह की आस में ही यह ड्रामेबाजी कर रहे थे।

उन्होने कहा कि कल तक जमानत की भीख जैसे शब्द इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस प्रभारी पी.एल पुनिया अब ऐलान कर रहे हैं कि पार्टी का फैसला है कि भूपेश जमानत लेकर जनता के बीच आयें। उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि इस सारे राजनीतिक नाटक को पुनिया ही निर्देशित कर रहे थे।