रायपुर 12 नवम्बर।जनता कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने जकांछ की महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ.अनामिका पॉल पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कमलेश बंजारा द्वारा बसना में जानलेवा हमला किये जाने की कड़ी निन्दा की है।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि क्या अकारण महिला पर हमला करना भाजपा की संस्कृति में है।उन्होंने इस विषय पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को इस आपराधिक घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी कमलेश बंजारा पर तत्काल समुचित कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा बसना पुलिस डॉ.अनामिका पॉल की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कमलेश बंजारा एवं उनके साथियों को तत्काल गिरफ्तार करें।
उन्होने कहा कि बंजारा एवं उनके साथियों का एक महिला पर जानलेवा हमला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है।बसना सरायपाली क्षेत्र में डॉ.पॉल की सक्रियता के चलते उन पर हमला किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India