नई दिल्ली 10 नवम्बर।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि भारत, अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
श्री डोभाल ने दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद में कहा कि यह भारत के लिए गर्व का विषय है कि वह इस संवाद की मेजबानी कर रहा है। श्री डोभाल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह विचार-विमर्श उपयोगी होगा और अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने और सामूहिक रूप से सभी देशों की सुरक्षा बढ़ाने में योगदान देगा। श्री डोभाल ने कहा कि अब समय है कि भागीदार देश आपस में विचार-विमर्श करे।
अफगानिस्तान की स्थिति पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद इस समय नई दिल्ली में चल रहा है। ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, रूस, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान और चीन को भी आमंत्रित किया था। दोनों देश इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। चीन ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पायेगा लेकिन वह अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय रूप से भारत के साथ वार्ता के लिए तैयार है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India