रायबरेली 03 नवम्बर।उत्तरप्रदेश में ऊंचाहार में एनटीपीसी के ताप बिजलीघर संयंत्र में दो दिन पूर्व हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। 12 घायलों को विमान से दिल्ली के सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एनटीपीसी अधिकारियों ने बताया कि कल भारतीय वायुसेना की एयर एबुंलेंस से नाजुक हालत वाले कुछ घायलों को दूसरे अस्पताल में भेजा गया। डॉक्टरों की सलाह पर आज भी गंभीर रूप से घायल 10 अन्य लोगों को लखनऊ से दूसरे स्थानों पर भेजा गया।
एनटीपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इस दौरान बिजलीघर की सभी उत्पादन इकाइयों में सुरक्षा के इंतजामों की जांच की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से क्षतिग्रस्त इकाई को बंद कर दिया गया है और इसको फिर से चालू करने में तीन से छह महीने लग सकते हैं।