अहमदाबाद 09 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह ने आज यहां मेट्रोपॉलिटन अदालत में न्यूज पोर्टल दि-वायर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
न्यूज पोर्टल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा के 2014 में सत्ता में आने के बाद से श्री जय शाह की कंपनी के कारोबार में भारी वृद्धि दर्ज की गई है।
श्री शाह ने अपनी याचिका में न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के लेखक,सम्पादक और मालिक सहित सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।अपर मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एस के गाधवी ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी।
इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने श्री जय शाह का बचाव करते हुए कांग्रेस की आलोचना को खारिज कर दिया है।श्री गोयल ने कहा है कि श्री जय शाह पर एक न्यूज पोर्टल द्वारा प्रकाशित लेख का उद्देश्य भाजपा के बड़े नेताओं पर शक करना और उनकी छवि खराब करना है।