Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगाए

कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगाए

लंदन 27 नवम्बर।कोरोना वायरस के नए स्‍वरूप का पता लगने के बाद कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिये हैं।

अब तक बोत्सवाना, बेल्जियम, इस्राइल और हांगकांग में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह नया वायरस डेल्टा वायरस की तरह अत्‍यधिक संक्रामक है। इसे देखते हुए यूरोपीय संघ के देशों और अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन, इस्राइल, जापान, केन्या, सिंगापुर में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं। अमरीका ने सोमवार से सात अन्य देशों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों से कहा है कि वे कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर काबू पाने के लिए निगरानी बढाने, जन-स्‍वास्‍थ्‍य मजबूत बनाने तथा आसान उपायों का पालन करने और टीकाकरण का दायरा बढ़ाने पर जोर दें।