Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / बीएसएनएल अगले वर्ष सितम्बर तक शुरू करेंगा 4जी सेवाएं

बीएसएनएल अगले वर्ष सितम्बर तक शुरू करेंगा 4जी सेवाएं

नई दिल्ली 01 दिसम्बर।भारत संचार निगम लिमिटेड का अगले वर्ष सितम्बर तक 4जी सेवाएं शुरू करने का कार्यक्रम है।

संचार राज्यमंत्री देवू सिंह चौहान ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में आज बताया कि सरकार ने बजटीय आवंटन के माध्यम से 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन के साथ बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए पुनरूद्धार योजना को मंजूरी दी है।

उन्होने बताया कि बीएसएनएल ने 4जी सेवा की निविदा की आवश्यक प्रकिया शुरू कर दी है।