लाउडरहिल 04 अगस्त।अमरीका के लाउडरहिल में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच अमरीका के चल रही तीन अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच भारत ने चार विकेट से जीत लिया है।
भारत को जीत के लिए 96 रन बनाने थे जो उसने 16 गेंद शेष रहते बना लिए। रोहित शर्मा ने 24, कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडेय ने 19-19 रन बनाए।दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच आज इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इस बीच, 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की भारतीय टीम ने ब्रिटेन में तीन देशों की एकदिवसीय युवा क्रिकेट श्रृंखला में इंग्लैंड को एक विकेट से हरा दिया है। चेम्सफोर्ड में कल पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 49 ओवर पांच गेंद पर दो सौ चार रन बनाए। बाद में भारत ने 13 ओवर और तीन गेंद शेष रहते नौ विकेट पर 205 रन बनाए।भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 82 गेंदों में 78 रन बनाए।