Tuesday , October 14 2025

पुलिस जवानों को आवास आवंटन पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश

रायपुर,04 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों को शासकीय आवास आवंटन का काम पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा को दिए हैं।

श्री बघेल ने पुलिस महानिदेशक से कहा कि जवानों को आवास आवंटन का काम उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता के साथ किया जाए और काम में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। उन्होंने डीजीपी सहित पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को इस कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान 24 घण्टे जनता की सेवा में लगे रहते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण जहां तक सम्भव हो सके तत्परता से किया जाना चाहिए,ताकि जवानों की भावनाएं आहत न हों और उनका मनोबल बना रहे।

उन्होने कहा कि डीजीपी स्वयं आवास संबंधी मामलों की समीक्षा करें और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें । प्रत्येक जिले में एसपी भी अपने जिलाबल के जवानों को आवास आवंटन के मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करें और इसकी सतत समीक्षा करें।