Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्य की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई

अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्य की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई

रायपुर, 04 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कार्य की तिथि नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए आगामी 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण कार्य के लिए समयबद्ध विस्तृत संशोधित कार्यक्रम जारी करते हुए पंचायत विभाग के आयुक्त और नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समयावधि में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने को कहा गया है।

आयोग के सचिव से सर्वेक्षण तथा डाटा संग्रहण कार्य हेतु प्राप्त समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य 15 जनवरी तक किया जाएगा।डाटा संग्रहण पश्चात ग्राम पंचायतवार एवं वार्डवार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सूची सभी ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं जोन कार्यालय में 31 जनवरी तक प्रकाशित की जाएगी।प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 15 फरवरी तक तथा उसका निराकरण 28 फरवरी तक किया जाएगा।

ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा द्वारा एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में पी.आई.सी. एवं एम.आई.सी. द्वारा अनुमोदन 15 मार्च तक किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्र में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 30 मार्च तक किया जाएगा।