मुबंई 06 दिसम्बर।भारत ने न्यूजीलैंड से दूसरा क्रिेकेट टेस्ट मैच 372 रन से जीत लिया है। इसके साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य से जीत हासिल की।
इस जीत से भारत आई. सी. सी. की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। भारत के अब 124 रेटिंग अंक हो गए हैं। यह मैच एजाज पटेल के लिए याद रखा जाएगा, जिन्होंने पहली पारी में 10 विकेट निकालकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवा लिया था। दूसरी ओर, मयंक अग्रवाल जिन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। आज चार विकेट जयंत यादव ने चटकाए। वहीं अश्विन ने पारी का आखिरी विकेट लिया, जो उनका घरेलू जमीन पर 300वां टेस्ट विकेट रहा।
मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच और अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। भारत ने 2003 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड को हराया है। भारत को इस जीत से टेस्ट चैंपियनशिप में 12 अंक मिले और उसने टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से मिली हार का बदला चुका लिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India