Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने शहीद वीर नारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर किया नमन

भूपेश ने शहीद वीर नारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर किया नमन

रायपुर 09 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया है।

श्री बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में दीन-दुखियों और गरीबों के लिए उनके किये गए योगदान को याद करते हुए कहा कि वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। सन् 1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया।

उन्होने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का अन्याय के खिलाफ सतत् संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।