Wednesday , September 27 2023
Home / MainSlide / नवम्बर तक आठ हजार करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गए

नवम्बर तक आठ हजार करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गए

नई दिल्ली 13 दिसम्बर।देश में गत नवम्‍बर तक 18 चरणों में लगभग आठ हजार करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्‍ड बेचे गए हैं। चुनावी बॉन्‍ड की बिक्री दो जनवरी 18 से शुरू की गई थी।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि चुनावी बैंक योजना, 2018 के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि चुनावी बांड योजना, राजनीतिक दलों को धन उपलब्‍ध कराने की प्रक्रिया को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है।