Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलेजा कल से छत्तीसगढ़ के दौरे पर

कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलेजा कल से छत्तीसगढ़ के दौरे पर

रायपुर 13 सितम्बर।कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा कल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रही है।

    प्रदेश कांग्रेस के अनुसार कुमारी सैलजा कल 14 सितम्बर को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा दोपहर रायपुर पहंचेगी।इसके बाद वह राजीव भवन में आयोजित प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी के बैठक में शामिल होंगी।

    कुमारी सैलजा इसके बाद राजीव भवन से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर के लिये रवाना होंगी। शाम 4 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित भारत जोड़ो जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगी।अगले दिन वह दिनभर पार्टीजनों से भेंट मुलाकात एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।शाम को वह इंडिगो के नियमित विमान सेवा से रायपुर से हैदराबाद के लिये रवाना होंगी।