Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 1700 मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि

देश में अब तक 1700 मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि

नई दिल्ली 03 जनवरी।देश में अब तक 1700 मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इनमें से 639 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 510 और दिल्‍ली में 351 मरीज आये हैं। 23 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं।

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत देश में 145 करोड़ 68 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं।कल 23 लाख 30 हजार से अधिक टीके लगाये गये और इस दौरान 33 हजार 750 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 98.2 प्रतिशत हो गयी है। कल दो हजार से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।