रायपुर 05 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पाकिस्तानी संस्था दावत ए इस्लामी की गतिविधियों की जांच की मांग की हैं।
श्री चन्द्राकर ने गृह मंत्री को आज लिखे पत्र में कहा कि इस संस्था को छत्तीसगढ़ में लगभग 25 एकड़ शासकीय भूमि आवंटन के छपे इश्तहार से इसकी जानकारी मिली है।उन्होने गूगल से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि यह संस्था पाकिस्तान स्थित एक इस्लामिक संगठन है,जोकि दुनियाभर में इस्लामिक पद्दति से शिक्षा देता हैं।अस संगठन की छत्तीसगढ़ शासका के जीयन के बाद ही उसके द्वारा भूमि की मांग की गई।
उन्होने कहा कि भूमि आवंटन के छपे इश्तहार को देखकर सबसे पहले उनके द्वारा ट्वीट कर विरोध किया गया जिसके बाद भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी विरोध जताया।इसके चलते इश्तहार में दावा आपत्ति की तय तिथि से पहले ही आवेदक से पिछली तारीख में आवेदन लेकर उसे निरस्त कर दिया गया।उन्होने कहा कि पहली बार किसी संस्था द्वारा सरकार से इतनी ज्यादा मात्रा में जमीन की मांग की गई।
श्री चन्द्राकर ने केन्द्रीय गृह मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इस पूरे प्रकरण की जांच एनआईए या अन्य किसी समकक्ष एजेन्सी से करवाए जाने की मांग की है।उन्होने इसके साथ जमीन आवंटन के इश्तहार, दावत ए इस्लामी के बारे में अन्य उपलब्ध जानकारियों को भी श्री शाह को प्रेषित किया हैं।