Tuesday , September 16 2025

भारत की कजाखस्तान में हाल के घटनाक्रम पर नजर

नई दिल्ली 10 जनवरी।भारत कजाखस्तान में हाल के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कजा़खस्तान में हाल के घटनाक्रम पर आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कजाखस्तान के निकट सहयोगी और भागीदार देश के रूप में भारत को उम्‍मीद है कि वहां स्थिति जल्‍द सामान्‍य होगी। उन्होंने हिंसा में मारे गए निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।

प्रवक्‍ता ने कहा कि अधिकारियों के साथ समन्वय से वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है। उन्हें स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और किसी भी सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी गई है।