Wednesday , September 17 2025

निर्वाचन आयोग रखे अपनी भूमिका निष्पक्ष – भूपेश

रायपुर 17 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश के नोयडा में अपने ऊपर दर्ज की गई प्राथमिकी पर सवाल उठाते हुए कहा हैं कि निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी होंगी।

श्री बघेल ने आज यहां जारी वीडियो बयान में कहा कि नोयडा में जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ एवं उत्तरप्रदेश के 20- 25 सुरक्षाकर्मी और 30- 40 पत्रकार भी थे तो आखिर मुकदमा उन्हीं पर क्यों। उन्होने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान उनसे लोग मिल रहे हैं,तो वह क्या करें। एक तरफ तो उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया,वहीं भाजपा के मंत्री ,विधायक जुलूस निकाल रहे है तो उन पर कोई कार्यवाही क्यों नही हुई।

उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग को इसका डेमो देना चाहिए कि आखिर प्रचार किस तरह किया जाय। इसके बाद अगर कोई उल्लंघन करता हैं,तब कार्यवाही करनी चाहिए। आयोग को किसी को संरक्षण और किसी पर कार्यवाही यह भूमिका नही निभानी चाहिए,बल्कि अपनी भूमिका को निष्पक्ष रखना चाहिए। उन्होने कहा कि आयोग की भूमिका जब शुरूआत में ही निष्पक्ष नही दिख रही है तो आगे क्या होगा ?