रायपुर, 26 जनवरी।विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद श्री गंगराडे ने विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत का सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया।श्री महंत ने इस अवसर पर सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के संविधान की उद्देशिका मे ही यह उल्लेखित है कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। अतः जो भारत का संविधान है, हम सब का संविधान है और इसे हमने अपने स्वयं के द्वारा अपने ऊपर प्रभावशील किया है, इसलिये हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम इस संविधान में वर्णित प्रावधानों का पूरी निष्ठा और लगन से पालन करें।
उन्होने कहा कि संविधान में अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों और कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। प्रत्येक नागरिक के अलग-अलग भूमिका में अलग-अलग कर्तव्य होते हैं, इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जिस भी भूमिका में हों, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें, तभी हम इस देश के प्रति, समाज के प्रति, अपना सकारात्मक योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व पूर्ण कर सकेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India