नई दिल्ली 16 जनवरी।भारत ने कहा कि चीन को दुनिया में बनी आम राय पर गंभीरता से विचार करते हुए पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा उठाने के प्रयासों में मदद करना बंद कर देना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान ने चीन के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मंच का दुरुपयोग करने का प्रयास किया।उन्होंने कहा कि ज्यादातर सदस्यों का यह विचार था कि सुरक्षा परिषद ऐसे मुद्दों को उठाने का सही मंच नहीं है और इस पर आपसी चर्चा होनी चाहिए। कल सुरक्षा परिषद में बंद कमरे में हुई यह बैठक बेनतीजा रही।
उन्होने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाने और खराब स्थिति बताने के पाकिस्तान के सारे प्रयास विफल हो गये हैं।
पाकिस्तान चीन की मदद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहा है, मगर उसे कोई समर्थन नहीं मिला।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India