नई दिल्ली 02 फरवरी।वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा को बताया कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक भारत से चार खरब अमरीकी डॉलर लागत की वस्तुओं के निर्यात की उम्मीद है।
श्री गोयल ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि पिछले अप्रैल से निर्यात राशि की दर प्रतिमाह 30 अरब डॉलर बनी हुई है। अब तक निर्यात की कुल राशि तीन खरब 34 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।
श्री गोयल ने कहा कि सरकार, स्वतंत्र व्यापार समझौतों या व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौतों में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमारात, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, कनाडा जैसे देशों के साथ बातचीत कर रही है। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता( आर सी ई पी) से भारत के अलग होने के बारे में श्री गोयल ने बताया कि उद्योग, व्यापार, कृषि समुदाय और राजनीतिक दलों ने एकमत होकर इसका स्वागत किया था क्योंकि यह समझौता पारदर्शी नहीं था। हालांकि उनका यह भी कहना था कि भारत इस समझौते में शामिल कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते किए हैं और कुछ अन्य राष्ट्रों के साथ मिलकर काम भी कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India