Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / अवैध शराब की बिक्री हुई तो थाना प्रभारी होंगे निलंबित

अवैध शराब की बिक्री हुई तो थाना प्रभारी होंगे निलंबित

रायपुर 05 मार्च।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा है कि किसी भी जिले में अवैध शराब की बिक्री और सट्टा का मामला सामने आने पर  तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित पुलिस अधीक्षक भी जिम्मेदार होंगे।

श्री अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अवैध शराब की बिक्री, उत्पादन और सट्टा के मामले सामने आने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने संबंधित थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में उक्ताशय की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी तय करने की बात कही हैं।