लखनऊ 26 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस मामलों में भले ही कमी आ रही है फिर भी सभी को सतर्क रहने की ज़रूरत है।
प्रदेश में अब तक 2.31 करोड़ से अधिक कोविड के टेस्ट किये जा चुके हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सर्विलांस के माध्यम से लगभग 17 करोड़ लोगों तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी भी ली गयी है। उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमण की जांच की गयी है और इतनी बड़ी संख्या में लोगों से सम्पर्क किया गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1236 नये मामले आये है और इस समय 16,159 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।
प्रदेश में कोविड की रिकवरी डर 95.78 फीसदी पहुंच गई है और अब तक कुल 5,55,544 लोग कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में टी0बी0 के रोगियों के लिए 25 दिसम्बर, 20 से लेकर 26 जनवरी,21 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। 02 जनवरी,21 से एक्टिव मामलों की पहचान करने के लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर जांच पड़ताल की जायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India