Thursday , September 18 2025

सार्स कोव-2 से निपटने में मौजूदा टीके रहेंगे कारगर –सरकार

नई दिल्ली 29 दिसम्बर।केन्द्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के नये रूप सार्स कोव-2 से निपटने में मौजूदा टीके कारगर रहेंगे। ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि यह टीके विफल होंगे।

मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि कोविड के नये रूप में इतना बदलाव नहीं है कि मौजूदा टीके निष्‍प्रभावी हो जायें। सार्स कोव-2 के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि इसमें 17 तरह के बदलाव देखे गये हैं। ब्रिटेन में पाया गया कोरोना ज्‍यादा संक्रामक है।

उन्‍होंने कहा कि सार्स कोविड-2 के जीनोम अनुक्रमण का पता लगाने के लिए देश में चिन्हित प्रयोगशालाओं में तेजी से जांच का काम चल रहा है।