Monday , January 12 2026

उत्तर प्रदेश एवं पंजाब में प्रचार तेज

नई दिल्ली 15 फरवरी।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे और पंजाब में एक ही चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार जोरो पर है।

उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद प्रमुख प्रचारक और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियों में जुटे हैं।उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

इसके साथ ही 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे।इस बीच चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अब निर्दिष्ट खुले स्थानों की क्षमता या एसडीएमए द्वारा निर्धारित सीमा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक अपनी बैठकें और रैलियां आयोजित करने की अनुमति है।