Saturday , December 14 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त क्षेत्रों में खुलेंगी शराब एवं अन्य दुकाने

महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त क्षेत्रों में खुलेंगी शराब एवं अन्य दुकाने

मुबंई 03 मई।महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य भर में कोविड-19 से संक्रमण मुक्‍त क्षेत्रों में कल से शराब समेत सभी गैर-जरूरी वस्‍तुओं की दुकानें खोलने की घोषणा की है।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय की वरिष्‍ठ अधिकारी भूषण गागरानी ने बताया कि यह रियायत रेड जोन की दुकानों को भी मिलेगी। इससे पहले केवल ग्रीन और ऑरेंज जोन में चल रही दुकानों को यह रियायत दी गई थी।

उन्होने बताया कि जो शहर रेड जोन के नॉन कंटेनमेंट क्षेत्र में आते हैं वहां के स्टेंड अलोन दुकानों में शराब की ब्रिक्री, कपड़े, जूते, स्टेशनरी जैसी गैर जरूरी वस्तुओं की ब्रिक्री करने वाली दुकानें खोल दी जाएगी। हालांकिएक लेन में केवल पांच दुकानों को पूरे दिन के दौरान चालू करने की अनुमति दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

इस बीच पुणे के ससुन अस्पताल को गंभीर कोविड-19 रोगियों पर प्लाज्मा थेरपी करने के लिए आईसीएम आर की अनुमति मिली है।