रायपुर 26 फरवरी।छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान कल 27 फरवरी को एक चरण में आयोजित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत राज्य में जन्म से 05 वर्ष तक की उम्र के 36 लाख 25 हजार 940 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान तीन दिन चलेगा, जिसमें प्रथम दिवस 27 फरवरी रविवार को बूथ स्तर पर एवं 28 फरवरी व 01 मार्च को घर-घर जाकर पोलियो की ख़ुराक से छूटे हुए बच्चों को दवा पिलायी जायेगी।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने बताया की अभियान के लिए वैक्सीन तथा अन्य लोजिटिक्स जिलों में उपलब्ध करा दी गई है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 14,504 बूथ बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से शाम 04 बजे तक इन बूथों में जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलायी जायेगी। इन बूथों में कुल 29,008 टीका दल कार्य करेंगे, जिनमें 58,015 टीकाकर्मी तैनात रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India