गांधी नगर06 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह कल सुबह अहमदाबाद गुजरात महा-सम्पर्क अभियान की शुरूआत करेंगे।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आई के जड़ेजा ने आज यहां बताया कि यह अभियान 7 से 12 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस अभियान में भाग लेकर पार्टी का संदेश जन जन तक पहुंचाएंगे।स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारामन, जे पी नड्डा और थावरचन्द गहलोत सहित भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री अभियान में शामिल होंगे।
इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह कल अहमदाबाद जाएंगे।वे वहां भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर व्याख्यान देंगे और पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।