कोलकाता 06 नवम्बर।तृलमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी एक आपदा है,इस कारण 08 नवम्बर के काले दिवस पर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाले घोटाले के खिलाफ विरोध किया जाएगा।
सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर अपनी डीपी को काला करते हुए लोगो से भी कहा कि उऩ्हे इसका विरोध करते हुए अपनी ट्विटर डीपी का रंग काला कर देना चाहिए।उन्होने अपने दूसरे ट्वीट में जीएसटी का विरोध करते हुए कहा कि जीएसटी यानी ‘ग्रेट सेल्फिश टैक्स लोगों को परेशान करने के लिए लगाया गया है,नौकरियां छीनने के लिए।व्यवसाय को चोट पहुंचाने के लिए.अर्थव्यवस्था को खत्म करने के लिए।जीएसटी से निपटने में सरकार पूरे तरीके से विफल हो चुकी है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था जबकि ममता ने नया नामकरण करते हुए इसे ‘ग्रेट सेल्फिश टैक्स’ का नाम दिया है।ममता नोटबंदी एवं जीएसटी दोनो का मुखर विरोध करती रही है।वह इसके जरिए विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिश करती रही है।