Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / गृह मंत्री साहू ने 19वीं शालेय राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

गृह मंत्री साहू ने 19वीं शालेय राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

भिलाई 26 अगस्त।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज यहां आयोजित 19वीं शालेय राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

श्री साहू ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा प्रदेश में अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए खेल प्राधिकरण के गठन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण की अहम भूमिका होगी।हमारी कोशिश होगी कि केवल राष्ट्रीय ही नहीं,वैश्विक मंच पर भी हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से लोगों को चकित कर दें। इसके लिए आवश्यक कार्य प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे।

उन्होने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से खेल ढांचे को समुन्नत बनाने के लिए ऐसे कार्य किए जाएंगे, जिससे सभी खेलों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को पहचानने एवं उन्हें आगे लाने की दिशा में शालेय राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता की अहम भूमिका होती है। बहुत से बच्चों में खेल की गहरी प्रतिभा छिपी होती है लेकिन उचित मंच नहीं मिल पाने के कारण यह आगे नहीं आ पाती।