काठमांडू 12 दिसम्बर।नेपाल चुनाव में वामपंथी गठबंधन ने संसद के निचले सदन में दो तिहाई सीटें हासिल कर ली हैं।
प्रतिनिधि सभा की 165 सीटों में से वामपंथी गठबंधन को 113 सीटें मिली हैं और चार सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस को मात्र 21 सीटें ही मिली हैं।
सात प्रांतीय विधानसभाओं के 330 सीटों में से 323 के नतीजे आ चुके हैं। सीपीएन-यूएमएल और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के वामपंथी गठबंधन को 235 सीटों पर जीत हासिल हुई है। नेपाली कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं, जबकि 48 सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीते हैं।
आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अंतर्गत संसद के निचले सदन की 110 सीटों और प्रांतीय विधानसभाओं की 220 सीटों के लिए मतगणना चल रही है।
नेपाल की प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 26 नवम्बर और सात दिसम्बर को दो चरणों में मतदान हुआ था।